चलती बस में युवती के साथ बलात्कार का प्रयास
युवती के चिल्लाने पर यात्रियों ने बदमाश की जमकर धुनाई की
उदयपुर 3 फरवरी 2024। मुंबई से उदयपुर आती श्रीनाथ सॉलिटेयर ट्रैवल्स की बस में शनिवार अलसुबह एक युवती से बलात्कार की कोशिश की गई। अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बाद युवती जोर से चिल्लाई तो बस में सो रहे सभी यात्री जाग गए, और बदमाश की जमकर धुनाई कर दी।
बाद में उसे रास्ते मे ही उतार दिया गया। बस शनिवार को जब उदयपुर पहुंची तो युवती बस को सीधी हिरणमगरी थाने ले लाई और रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने यात्रियों से भी पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार मुंबई से उदयपुर आ रही श्रीनाथ सॉलिटेयर की बस में देर रात अहमदाबाद के करीब जब सभी यात्री सो गए उसके बाद एक बदमाश युवती से छेड़छाड़ करने लगा।
बाद में युवती ने इसकी सूचना बस ड्राइवर और परिचालक को दी। युवती का कहना है कि सुबह 6 बजे तक ड्राइवर ने गाड़ी नही रोकी। बताया जा रहा है कि मुंबई से करीब 15 से 20 लड़कों का एक ग्रुप उदयपुर काम करने के लिए निकला था, उन्ही के एक साथी ने बस में सवार एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और बलात्कार का प्रयास किया।
घटना के बाद अन्य यात्रियों ने बदमाश की धुनाई कर दी और उसे रास्ते मे ही उतार दिया। ये सभी लड़के मुंबई के रहने वाले बताये जा रहे है और उदयपुर में काम को तलाश में आये थे। फिलहाल हिरणमगरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बदमाश और उनके अन्य साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है।