एटीएम से रुपये निकालने गए आदमी के साथ हुआ लूट का प्रयास
सिक्योरिटी गार्ड की हिम्मत से पकड़ा गया आरोपी
उदयपुर 25 अप्रैल 2023। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए आदमी के साथ लूट का विफल प्रयास हुआ। हालाँकि अनहोनी से पहले ही सिक्योरिटी गार्ड की हिम्मत से आरोपी पकड़ा गया।
दरअसल मंगलवार सुबह 11 बजे गोपाल नामक व्यक्ति सवीना थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गया तभी पीछे खड़े आरोपी धर्मवीर ने उसका एटीएम पिन देख लिया और आरोपी ने गोपाल की मदद करने के बहाने अपने एटीएम कार्ड से गोपाल का एटीम कार्ड बदल दिया और मौके से जाने जाने लगा।
गोपाल ने बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को कहा की एटीएम कार्ड बदल गया इस पर सिक्योरिटी गार्ड अनिल मीणा ने आरोपी को पकड़ा। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने सवीना थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। वही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम जांच जारी है।