भुवाणा में ऑटो एजेंसी पर कार्यरत श्रमिक की संदिग्ध मौत
परिजन बोले-मुआवजे के बिना नहीं होगा पोस्टमार्टम
Oct 19, 2025, 18:12 IST
उदयपुर 19 अक्टूबर 2025। शहर के भुवाणा इलाके में स्थित एक ऑटो एजेंसी पर कार्यरत श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बेदला खुर्द के सबलपुरा निवासी बंशी लाल गमेती के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बंशी लाल भुवाणा क्षेत्र की एक ऑटो एजेंसी में श्रमिक के रूप में काम करता था। शनिवार देर शाम एजेंसी परिसर में वह अचेत अवस्था में मिला। सहकर्मियों ने तुरंत उसे एमबी हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत्यु के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।