पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी ऑटो चोरी
चोरो की बड़ी हिमाकत
प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उदयपुर शहर में वाहन चोरी होना एक तरह आम होने लगा है हर रोज़ किसी न किसी व्यक्ति का वाहन चोरी हो जाता है। ऑटो चोरी होने की जगह कोई और नहीं है बल्कि जहाँ ऑटो चोरी हुआ है वह पुलिस स्टेशन के बाहर से हुआ है।
उदयपुर के प्रताप नगर एरिया में इस चोरी की वारदात को अंजाम 16 अगस्त को दिया गया था ऑटो के मालिक लक्ष्मी लाल पुत्र गणेश लाल निवासी पुरोहितान की मादड़ी यू आई टी कॉलोनी प्रताप नगर ने ऑटो चोरी का मामला प्रताप नगर पुलिस थाने में करवाई थी।
इस पर कार्यवाही के चलते इस मामले की जांच को आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल धनराज, श्याम लाल की टीम को दिया गया। मामले की जांच पर सुरेश कालबेलिया पुत्र दल्ला व सोहन पुत्र दल्ला निवासी एकलिंगपुरा सवीना फरार चल रहे थे जबकि जगदीश पुत्र नारायण बागरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। सुचना के मिलते ही मौके पर पुलिस टीम द्वारा देबारी चौराहे से सुरेश कालबेलिया पुत्र दल्ला व सोहन पुत्र दल्ला को गिरफ्तार कर कारवाही को अंजाम दिया गया।