×

ACB Udaipur - AVVNL के एईएन को रु 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

सोलर प्लांट पास करने के और सोलर पावर बढ़ाने एवज में ले रहा था रिश्वत
 
विष्णु सुथार ने AEN मुकेश गुप्ता द्वारा 15000 रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी

प्रतापगढ़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उदयपुर के मादड़ी स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि एईएन मुकेश गुप्ता यह रिश्वत परिवादी विष्णु सुथार की सोलर प्लांट पास करने के और सोलर पावर बढ़ाने एवज में ले रहे थे।

मुकेश ने विष्णु को पैसे ले कर अपने ही दफ्तर आने को कहा और जब वे रिश्वत की रकम अपनी गाडी में रख रहे थे, तब ब्यूरो की टीम ने दबिश दी।

ब्यूरो ने बताया कि यह कार्रवाई एडिएसपी गोवर्धन लाल खटीक के नेतृत्व में की गई है। एडिएसपी गोवर्धन लाल खटीक ने बताया कि बामणिया खैरोदा निवासी विष्णु सुथार ने एसीबी कार्यालय आकर उदयपुर के मादड़ी स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता द्वारा 15000 रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। विष्णु की फाइल पास करवाने बाबत मुकेश गुप्ता रु15000 की रिश्वत माँग रहे थे।

ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया और यह भी बताया की विष्णु के विनती करने पर मुकेश ने रकम कम कर रु 10000 में फाइल को पास करने की बात की।