उदयपुर पुलिस ने बजरंग दल के नेता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
उदयपुर के मुल्ला तलाई क्षेत्र में बजरंग दल नेता राजेन्द्र परमार उर्फ राजू की हत्या कर ली गई थी...
हत्या के मुख्य आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया गया है।।`
उदयपुर में हाल ही में हुई बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेता राजेंद्र परमार ऑफ राजू की दिनदहाड़े हत्या (Murder) के मामले में मुख्य आरोपी (Key Accused) प्रीतम उर्फ बंटी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पुलिस (Udaipur Police) टीम द्वारा राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रीतम उर्फ बंटी को गिरफ़्तार कर लिया गया है; हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक इस जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलाब है कि पिछले दिनों उदयपुर के बजरंग दल नेता राजेंद्र परमा उर्फ़ राजू तेली की दो अज्ञात लोगों द्वारा उदयपुर (Udaipur) के मल्लातलाई (Mulla Talai) इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक घटना में शामिल आरोपी विजय को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही आरोपियों को अपनी कार में बिठाकर छोड़ने के मामले में चित्तौड़गढ़ से प्रहलाद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस इस घटना के बाद दिन-रात लग कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार कर रही थी। सीसीटीवी (CCTV) कैमरा के फुटेज के आधार पर भी प्रीतम की तलाश की जा रही थी, हालांकि घटना के कुछ ही घंटों बाद प्रीतम ने अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। प्रीतम ने अपनी फेस्बूक पोस्ट पर प्रॉपर्टी (Property) विवाद होने की बात भी लिखी थी। इसके बाद पुलिस को यह बात साफ हो गई थी कि यह घटना प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई है। घटना के अगले दिन पुलिस को जेल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ था। घटना में शामिल दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी के दिन भी पुलिस को जेल से छह मोबाइल फोन बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस को इस मामले में उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ का इस मामले में काबिल होने की बात भी सामने आई थी। प्रीतम उर्फ़ बंटी की गिरफ्तारी पुलिस की इस मामले में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
अभी तक की जांच में यह बात सामने आई थी कि हत्या के मुख्य आरोपी प्रीतम, दिलीप नाथ (Dilip Nath) के कहने पर विजय को जयपुर से उदयपुर बुलाकर कर उसे घर देने और अन्य चीजों का लालच देकर अपने साथ शामिल किया था और इस घटना को अंजाम दिया था।
हत्या के मुख्य आरोपी प्रीतम शहर के गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 20 से भी ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज है, उसकी गिरफ्तारी होने के बाद अब इस मामले के और भी पहलू सामने आ सकते हैं। इस घटना के पीछे के सही कारणों का पता भी चल पाएगा।
पुलिस इस गिरफ़्तारी के मामले में जल्द ही अधिकारिक रूप में खुलासा कर सकती है।