×

निम्बाहेड़ा में बैंक डकैती, हथियार बंद लुटेरों ने 50 लाख लूटे 

निम्बाहेड़ा में एक्सिस बैंक ने हथियारबंद लुटेरों ने बोला धावा

 

विरोध करने पर एक बैंक कर्मी को किया घायल

उदयपुर 3 अप्रैल 2021। संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे के उदयपुर रोड पर लुटेरों ने हथियार से लैस होकर निजी बैंक एक्सिस बैंक पर धावा बोल दिया।  लुटेरों ने बैंक में घुसकर हथियारो के दम पर लगभग 50 लाख की लूट को अंजाम दिया और एक बैंक कर्मी को घायल कर फरार हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में करीब बारह बजे पांच हथियारबंद लुटेरे निम्बाहेड़ा के उदयपुर रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में घुस गए।  लुटेरों के बैंक में घुसते ही वहां मौजूद बैंक कर्मी और ग्राहक सहम गए।  इस दौरान लुटेरों ने केशियर के पास काउंटर पर रखे करीब 50 लाख रूपये लूट लिए।  बैंक कर्मी रोबिन सिंह के विरोध करने पर बन्दूक के वार कर उन्हें घायल कर दिया।  एकाएक हुई घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।  घायल बैंककर्मी को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।  वहीँ पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है।  चूँकि पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।