Banswara: 50 लाख की बीमा राशि के लिए पति की हत्या
पति की हत्या में पत्नी, प्रेमी और साली गिरफ्तार
बांसवाड़ा 30 दिसंबर 2024। जिले में 50 लाख रुपए की बीमा राशि के लिए पति की हत्या करने के आरोप में मृतक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और साली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चौंकाने वाली घटना सोमवार को सामने आई, जब बांसवाड़ा के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार मृतक कालू (37) की हत्या करने के बाद उसे सड़क हादसा दिखाने के लिए गाड़ी से कुचल दिया गया था। इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी कान्ता, उसकी बहन कमला और कान्ता के प्रेमी दिनेश का हाथ था। आरोपियों ने मृतक के नाम पर करीब 50 लाख रुपए का बीमा करवा रखा था, जिसे पाने के लिए उन्होंने यह हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, दिनेश और उसके साथी विनोद और श्रवण ने 25 दिसंबर को कालू को बेहोश कर उसकी हत्या की और बाद में उसकी लाश को हाईवे पर फेंककर गाड़ी से कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में शामिल दो अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। आरोपी हत्या के बाद बीमा राशि पाने के लिए लगातार योजनाएं बना रहे थे। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।