×

बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में लिप्त आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार 

आरोपी की पहचान अशोक विश्नोई के रूप में हुई है
 

उदयपुर 12 अप्रैल 2024।  शहर के कोर्ट चौराहे पर कल गुरुवार को पुलिस ने भूपालपुरा थानाक्षेत्र में भूपालपुरा पुलिस और डीवाईएसपी के साथ पुलिस की टैंगो चार्ली सहित भारी जाप्ते के साथ एक जोधपुर का वांटेड और कुख्यात हार्डकोर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी स्कॉर्पियो लेकर 2 दिन से उदयपुर में घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भारी जाप्ते के पहुँच कर कोर्ट चौराहे पर पकड़ा और थाने पर ले जाया गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक विश्नोई के रूप में हुई है और बताया जा रहा है की 2011 में जोधपुर में हुए बहुचर्चित भंवरी देवी हत्या कांड में भी इसकी लिप्तता है। बताया जा रहा है की इस हत्याकांड में इसने मृतक के शव को ठिकाने लागने में योगदान किया था।