{"vars":{"id": "74416:2859"}}

BHILWARA NEWS : कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की गश्त शुरू 

महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

 

उदयपुर, 28 जनवरी  | राज्य सरकार की योजना के तहत कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने भीलवाड़ा शहर में गश्त शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला भीलवाड़ा हेतु आवंटित 12 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का मुख्यालय जिले के विभिन्न पुलिस थानों को तय किया गया है, जिनमें कोतवाली, प्रतापनगर, भीमगंज, सुभाषनगर, माण्डल, माण्डलगढ़, गुलाबपुरा, गंगापुर, आसींद, बिजौलिया, शाहपुरा और जहाजपुर शामिल हैं। प्रत्येक यूनिट में 04 महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी तैनात की गई हैं, जिनकी ड्यूटी दो शिफ्टों में होगी। इनकी निगरानी स्थानीय अभय कमाण्ड सेंटर और पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी।

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा शहर में आमजन और महिलाओं को राजस्थान पुलिस द्वारा विकसित राजकॉप सिटिजन ऐप के माध्यम से तुरंत सहायता और शिकायत दर्ज करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, द्वारा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को प्रमुख स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों और महिला छात्रावासों के आस-पास ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए हैं। इन महिला पुलिसकर्मी छात्राओं से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का मुख्य उद्देश्य महिला और बालिकाओं के साथ होने वाली छींटाकशी और अन्य अप्रिय घटनाओं की रोकथाम करना और उन्हें सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है।

28 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक ने सभी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को ब्रीफिंग कर उनके ड्यूटी स्थल के लिए रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थीं।

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं और बालिकाओं से अपील की है कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार का अपराध या छेड़छाड़ हो, तो वे तुरंत पुलिस सहायता नंबर 100, 112, 1090 या पुलिस कंट्रोल कक्ष, भीलवाड़ा के हेल्पलाइन नंबर 01482-232011 पर कॉल करें या राजकॉप सिटीजन ऐप के 'मदद चाहिए' फीचर का उपयोग कर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट से सहायता प्राप्त करें।07:36 PM