×

भीलवाडा पुलिस द्वारा 25 अगस्त को हुए गौवंश संबंधी मामले का खुलासा

मंदिर पर गौ अवशेष डाल धार्मिक भावनाऐं आहत करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
 
4 संदिग्ध हिरासत में, जिनकी वारदात में भूमिका की हो रही जांच

भीलवाड़ा 28 अगस्त 2024। ज़िले में 25 अगस्त 2024 शनिवार को धार्मिक स्थल पर घायल मिले गौवंश के मामले का खुलासा करते हुए ज़िला पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार लिया। आरोपी की पहचान बबलू शाह उम्र 40 साल निवासी हुसैन कॉलोनी शास्त्री नगर जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई।  

गौरतलब है की 25 अगस्त 2024 को प्रार्थी विनोद दास कामड ने पुलिस थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी कि 11.30 बजे के लगभग वीर हनुमान मन्दिर, गांधीसागर तालाब के सामने हनुमान क़ॉलोनी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर की शांति खराब करने व साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने की नियत से मंदिर के सामने गाय की कटी पूंछ डाली है। इस पर पुलिस थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

एसपी भीलवाड़ा राजन दुष्यंत द्वारा मामले को गंभीरता को देखत्व हुए शहर के थानों एवं साईबर सैल की संयुक्त 8 विशेष टीमों का गठन किया जाकर अलग अलग टास्क दिये गये।  

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की मामले की गम्भीरता को देखते हुए आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी के 2 दिन का विडियो फुटेज एवं आसपास के मोबाईल बीटीएस का डेटा प्राप्त कर बारिकी से विश्लेषण किया गया। उन्होंने कहा की घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों में गौवंश को हानि पहुंचाने वाले पूर्व चालानशुदा आरोपियों की सूची तैयार की गई। 

सीसीटीवी में आरोपी के आने व जाने का रूटमैप तैयार किया गया। आरोपी के हुलिये से मेल खाते हुए व्यक्तियों की क्षेत्र में पहचान करने हेतु फील्ड में डोर टू डोर सर्वे करवाया गया। परंपरागत पुलिसिंग के तहत मुखबिर तन्त्र से सूचना संकलित कर आरोपी से मिलते जुलते हुलिये के व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

एसपी ने बताया की आरोपी को डिटेन कर तकनीकि तथ्यों पर आधारित पूछताछ की गई तो आरोपी बबलू शाह द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा 4 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाकर वारदात में भूमिका की जांच की जा रही है। जिनसे गहन व विस्तृत अनुसंधान जारी है।

मुख्य आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपडे एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया।