{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara: प्रेमिका को मारने आया युवक, गलती से दूसरी युवती को मारी गोली

भीलवाड़ा बस स्टैंड पर मची सनसनी

 

भीलवाड़ा, 3 मई। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक लड़की के गेटअप में आकर दिनदहाड़े एक युवती को गोली मार दी।

आरोपी युवक अपनी प्रेमिका को निशाना बनाने आया था, लेकिन गलती से मिलते-जुलते हुलिए की वजह से दूसरी युवती पर फायर कर दिया।

घटना में 22 वर्षीय युवती रूमाना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले महात्मा गांधी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा और बाद में अजमेर रेफर किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी लोकेश शर्मा अपनी प्रेमिका रानी से नाराज था और उसे जान से मारने की नीयत से महिला का रूप धारण कर बस स्टैंड पहुंचा। उसने विग और महिला जैसे कपड़े पहनकर खुद को छुपाया।

वहीं, भीड़भाड़ में पहचान में चूक के चलते लोकेश ने रूमाना को रानी समझकर गोली चला दी। गोली रूमाना के पेट और कमर के बीच फंसी है। घटना के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन हथियार से गोली नहीं चली। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

घटना के वक्त रूमाना अपनी मां साजिया बानो के साथ कोटा लौटने के लिए बस में बैठने जा रही थी।

साजिया बानो ने बताया कि फायरिंग के बाद आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। शोर मचाकर उन्होंने भीड़ की मदद से युवक को पकड़वाया। डीएसपी श्याम सुंदर के मुताबिक, युवती की हालत नाजुक है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना शहर में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है और लोगों में भय का माहौल है।