×

मकान के बाहर खड़ी थी बाइक, चोर आए और स्टार्ट कर हुए फरार 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

 

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के चित्रकूट नगर क्षेत्र में देर रात एक मकान के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। दो चोरों इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है।

चोरो ने विनोद शर्मा के मकान पहले रेकी की उसके बाद मौका पाकर मकान के बाहर खड़ी बाइक को लेकर दोनो फरार हो गए। सूचना मिलने पर सुखेर पुलिस आज सुबह मौके पर पहुँची जहा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरो तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई समय क्षेत्र में इस तरह की वारदाते लगातार हो रही है ऐसे में पुलिस गश्त ओर अधिक बढ़ाने की जरूरत है।