×

एमबी अस्पताल से कम्पाउंडर की बाइक चोरी करने वाला गिरफ्तार 

हाथीपोल थाना पुलिस ने तीन दिन में हासिल की सफलता

 

उदयपुर 10 दिसंबर 2021। शहर के हाथीपोल थाना पुलिस ने तीन दिन पहले एमबी अस्पताल से कंपाउंडर की बाइक चुराने के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही उसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है। हालांकि एक आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से दूर है।

हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि 7 दिसंबर को महाराणा भूपाल अस्पताल से कंपाउंडर अरविंद कुमार बैरागी की मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल से चोरी हो गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पड़ताल की तो स्वराज नगर, माछलामगरा निवासी एक संदिग्ध आरोपी का नाम सामने आया।

इस पर पुलिस ने ईकराम खान उर्फ़ दाना पिता मोहम्मद रशीद शेख निवासी स्वराज नगर माछला मगरा को  हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने साथी मोहम्मद कासिफ उर्फ़ काली गिटक पिता मोहम्मद युसूफ शेख निवासी खांजीपीर के साथ मिलकर बाइक चोरी करना कुबूल किया। पुलिस ने ईकरम खान की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।