×

दुपहिया वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में
 

हाथीपोल थाना पुलिस की कार्यवाही

 

उदयपुर 3 जनवरी 2022 । हाथीपोल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किये गए  वाहन बरामद किये।  

हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की 1 जनवरी को डॉक्टर नागाराजा टी. पुत्र टिप्पेस्वामी निवासी बॉयज हॉस्टल दिलशाद भवन रेजीडेंसी डॉक्टर मेडिसिन MBGH उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की 31 दिसंबर को इमरजेंसी वार्ड में सांयकाल ड्यूटी पर थे। इसी बीच प्रार्थी ने शाम 7 बजे अपनी मोटरसाईकल खड़ी की थी। जब प्रार्थी अपनी ड्यूटी ख़त्म कर वापस आया तो गाडी लापता मिली। 

वाहन चोरी का मिलता जुलता मामला अन्य प्रार्थी कमलेश पुत्र मदनलाल ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की 31 दिसंबर रात 10 बजे M B हॉस्पिटल में अपनी मोटर साइकिल इमरजेंसी में खड़ी की थी। हॉस्पिटल से वापस आने पर प्रार्थी को गाडी नहीं मिली तब पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

वाहन चोरी के बढ़ते मामलो को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में कार्यवाही करते हुए हाथीपोल थानाधिकारी व मय टीम और मुखबिर की सुचना पर प्रकरण संख्या 02 / 2022 और 3 / 2022 धारा 379 के तहत हितेश सिंह उर्फ़ हितेश गोड़ पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी सालेरा खुर्द मावली  और रामेश्वर बेठा पुत्र भोला बेठा निवासी कुमारो की घाटी, बेदला सुखेर उदयपुर को डिटेन किया।  

पूछताछ के बाद आरोपियों ने दोनों प्रकरणों की वारदात को कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकल बरामद की गयी।