×

दोपहिया वाहन चोरी की गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपियों से 10 मोटरसाइकिल बरामद की है

 

उदयपुर 3 जनवरी 2023। शहर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चुराई गई 10 मोटरसाइकिल बरामद की है।

डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत ने बताया कि 2 जनवरी को प्रद्युम्न सिंह चूण्डावत निवासी साकरोदा ने थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 25.दिसम्बर को बेडवास में होटल सनराईज के पास उसकी मोटरसाईकिल आरजे 27 बीवाई 3193 आर टी आर अपाची 180 को खड़ा किया था। जिसको कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये । 

उसकी रिपोर्ट पर आई पी सी की धारा 379 में मामला दर्ज कर दर्ज कर आरोपी  की तलाश शुरू की गई।थानाधिकारी हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना प्रतापनगर की अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर की सुचना देबारी से अम्बेरी की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 76 के आस पास के क्षेत्र से काफी मोटरसाईकिलें इन दिनों में चोरी हुई है।

इस पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह द्वारा टीम के साथ जानकारी प्राप्त की तो जानकारी मिली कि माण्डवा की तरफ के कुछ युवक उदयपुर शहर में चोरी की घटनाएं कर रहे है। इस पर पुलिस चौकी जूडा थाना माण्डवा के कर्मियों के सहयोग से कार्यवाही करते हुए टीम ने घटना में शामिल 1.बताराम भील पिता कांतिलाल, 2.भील उम्र 18 साल निवासी जानिया खाखरा, जोगीवड थाना कोटडा जिला उदयपुर, रणछोड लाल गमार पिता बाबुलाल गंमार उम्र 24 साल निवासी उपली सुबरी थाना कोटडा जिला उदयपुर तथा 3. प्रवीण कुमार गमार पिता बाबुलाल गमार उम्र 20 साल निवासी चोगाली बडली, भुला की आमली थाना मांडवा जिला उदयपुर को मामले हाजा में चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ ही डिटेन किया गया।

तीनों से पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना सुखेर, अम्बामाता तथा प्रतापनगर क्षेत्र तथा उदयपुर शहर के अलग  अलग स्थानों से कुल 10 मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकार किया।

अभियुक्तों की कार्य प्रणाली :-

अभियुक्तो द्वारा मिलकर नेशनल हाईव 76 व आस पास के क्षैत्रों से सुनसान ईलाकों से ममोटरसाईकिलें चोरी करते तथ्ज्ञा एक जगह ले जाकर छुपा देते तथा और अधिक मोटरसाईकिलें इकट्ठी होने पर उक्त मोटरसाईकिलें अलग-अलग ग्राहकों को बेचने का प्लान था ।

उक्त सभी मिलकर चोरी की गई मोटरसाईकिलें बेचते, उससे पहले पुलिस द्वारा पकड लिये गये । आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा इनसे और भी अन्य वारदातों के खुलासे होने की सम्भावना है।