×

Bike Theft Gang Exposed: 3 गिरफ्तार

गिरोह से 5 चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद

 

उदयपुर 13 मई 2024 । शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा (Bike Theft Gang Exposed) करते हुए 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

उदयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने करगेट खालिया निवासी प्रेम उर्फ पेमा गमेती, मांगीलाल गमेती और किशन गमेती को गिरफ्तार किया है और इनसे पांच चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। 

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि लगातार बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे जिस पर हेड कांस्टेबल नरपत सिंह मय जाब्ता कांस्टेबल शंकर लाल कांस्टेबल हरदयलाल की एक टीम का गठन किया जिस पर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। सामने आया कि करगेट खालिया निवासी तीन युवक जो देबारी क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं पुलिस ने उनसे पकड़ कर पूछताछ की तो एक बार तो पुलिस को गुमराह किया लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना है कबूल किया। 

आरोपियों ने शहर में अन्य थाना क्षेत्र से भी चार मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे के आदी होने से सुनी पड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी कर अपना मौज शौक पूरा करते थे ।