मोटर साईकिल चोर गिरोह का खुलासा
3 अभियक्त गिरफ्तार, 11 मोटर साईकिल बरामद
Sep 9, 2020, 22:28 IST
खेरवाड़ा और ऋषभदेव पुलिस थाना की संयुक्त कार्यवाही
उदयपुर 9 सितंबर 2020 । जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस एवं ऋषभदेव थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्ज़े से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिले भी बरामद की है।
खेरवाड़ा पुलिस थानाधिकारी श्याम सिंह एवं ऋषभदेव थानाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने बताया मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में मुकेश कुमार पिता गट्टूलाल निवासी आथमणा कोटड़ा, प्रकाश उर्फ़ शिल्पी पिता गट्टूलाल निवासी आथमणा कोटड़ा एवं ललित पिता दयाराम निवासी गरनाला ऋषभदेव को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया चोरो के कब्ज़े से 11 मोटर साईकिल बरामद की है। अभियुक्तों ने यह मोटर साईकिले खेरवाड़ा, ऋषभदेव, जावर माइंस तथा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्रो से चुराई थी।