दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
हाथीपोल थाना पुलिस की कार्यवाही
उदयपुर 18 जून 2022 । शहर में इन दिनों दुपहिया वाहनों की चोरी की वरदातें बढ़ती ही जा रही हैं, इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही हैं।
इसी के तहत उदयपुर पुलिस अधीक्षल मनोज कुमार चौधरी द्वारा जिले भर में दुपहिया वाहन चोरों की धर पकड़ के लिए सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया हैं।
इस कड़ी में शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने शनिवार को स्वराज नगर पटेल सर्कल निवासी शाकिर अली नामक व्यक्ति की मोटरसाईकल चोरी की रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो सक्रिय दुपहिया वाहन चोर इमरान उर्फ़ मुर्गा निवासी चोखला बाज़ार भूपालवाड़ी और उसके साथी मोहम्मद आरिफ उर्फ़ चेचुबा निवासी महावतवाड़ी घंटाघर को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से फिलहाल शाकिर की चुराई गई मोटरसाईकल बरामद कर ली हैं और शहर में उनके द्वारा की गई अन्य वरदातों के बारे में पूछताछ जारी हैं।