बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
जयसमंद-सलूबर स्टेट मेगा हाईवे पर अदकालिया जीएसएस के पास शनिवार देर शाम हादसा
Nov 27, 2021, 22:19 IST
हादसे के बाद वाहन चालक फरार
उदयपुर 27 नवंबर 2021। आज शनिवार देर शाम जयसमंद-सलूबर स्टेट मेगा हाईवे पर अदकालिया जीएसएस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवक की पहचान 25 वर्षीय हीरालाल पुत्र केसा मीणा के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक सलूंबर से अपने घर लौट रहा था। तभी शाम करीब 6 बजे अदकालिया जीएसएस के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर और ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सलूंबर स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इधर हादसे के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कल रविवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।