×

अनियंत्रित बाइक सवार की पुलिया से गिरकर मौत

ढाबे वाले ने दी परिजनों को सूचना

 

उदयपुर 27 दिन 2022। आए दिन तेज रफ्तार की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में काफी व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है कल देर शाम को कालू लाल मीणा पिता भेरूलाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी सालेडा कला पीटलवाड़ा छोटी सादड़ी की सड़क हादसे में मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार कालू लाल मीणा कल देर शाम को छोटी सादड़ी से नीमच रोड की तरफ किसी काम से जा रहा था। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से मोहन ब्रिज के पास बाइक का संतुलन खो गया जिससे बाइक के साथ कालू लाल मीणा मोहन ब्रिज से नीचे गिर गया ।

ढाबे वाले ने दी परिजनों को सूचना

पास में ढाबे वाले ने घटनाक्रम की सूचना कालू लाल के परिजनों को दी। परिजन कालू लाल को लेकर सीधा महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे जहा पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया