{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल का व्हाट्सएप अकाउंट हैक 

हैकर ने मांगे 50 हजार रुपये

 

उदयपुर 30 अप्रैल 2025। भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल** का व्हाट्सएप अकाउंट साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और पार्टी नेताओं, मीडिया कर्मियों, व्यापारियों तथा उनके परिजनों को फर्जी संदेश भेजकर 50 हजार रुपये की मांग की गई।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह से शहर के कई प्रमुख भाजपा नेता, व्यापारी, समाजसेवी और पत्रकारों को चंचल अग्रवाल के नाम से एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि उन्हें तत्काल 50 हजार रुपये की जरूरत है। संदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा, इसलिए पैसे गूगल पे या पेटीएम के माध्यम से एक अन्य नंबर पर भेजने को कहा गया। यह संदेश कई लोगों को तीन-तीन बार कुछ अंतराल पर भेजा गया, जिससे संदेश की विश्वसनीयता बढ़ाने की कोशिश की गई। 

कुछ लोगों ने शुरुआत में इसे गंभीरता से लिया और मदद के इरादे से अग्रवाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन लगातार बंद मिला। इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया, तब जाकर यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा मामला साइबर फ्रॉड का है।

चंचल अग्रवाल ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है और उन्होंने किसी को भी पैसों के लिए संदेश नहीं भेजा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें और ऐसे संदेशों को नजरअंदाज करें।

अग्रवाल ने इस पूरे मामले को लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हैकर की पहचान व ट्रांजेक्शन ट्रैक करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या नंबर पर व्यक्तिगत जानकारी या पैसों का लेन-देन न करें और किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं।