×

बलात्कार कर वीडियो बनाने वाला ब्लैकमेलर गिरफ्तार 

पीड़िता द्वारा रूपये नहीं देने पर आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और नग्न फोटो वायरल कर दिए, तथा जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता का यौन शोषण किया

 
हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्यवाही

उदयपुर 16 दिसंबर 2020 ।  शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवती के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियो और फोटो खींच कर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है।  

हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो खींच कर उसकी एवज़ में ब्लैकमेल करने, रुपयों की मांग करने और बलात्कार के आरोप में कन्हैयालाल खारोल पिता भेरूलाल को गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कन्हैयालाल ने पीड़िता के कमरे पर आकर उसके साथ जबरन बलात्कार कर उसके अश्लील वीडियो बनाया और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता द्वारा रूपये नहीं देने पर कन्हैयालाल ने उसके अश्लील वीडियो और नग्न फोटो वायरल कर दिए, तथा जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता का यौन शोषण किया।