BLIND MURDER का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार 

प्रेमिका ने दूसरे युवक से दोस्ती की तो नाराज होकर की हत्या 

 
MURDER RISHABDEO

एक नाबालिग को भी लिया हिरासत में 

उदयपुर,30.04.24 - ज़िले  के ऋषभदेव इलाके के पाटिया थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को हुए एक BLIND MURDER का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों के साथ एक नाबालिग को हिरासत लिया है । एसपी योगेश गोयल ने बताया कि दरअसल यह मामला प्रेम प्रसंग का है।

गोयल ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया ने पूछताछ में बताया कि उसका एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसको लेकर वह लड़की को अपने घर भी ले गया था। लेकिन घरवालों की लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया और दोनों को आपस में मिलने जुलने से मना कर दिया। उसके बाद से दोनों आपस में नहीं मिले, इसी बीच लड़की की दोस्ती किसी दूसरे लड़के के साथ हो गई, जिसकी जानकारी जब आरोपी बालवीर को लगी तो उसने उस युवक को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग की और उसे लड़की के सामने ही मौत के घाट उतार दिया उसके बाद वह लड़की को अपने साथ एक रिश्तेदार के घर ले गया जहाँ उसे बंधक बनाकर रखा और कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

एसपी ने बताया की इस घटना के खुलासे के बाद पीड़ित लड़की ने भी पुलिस को आरोपी द्वारा बंधक बनाकर रखने और उसके साथ दुष्कर्मं करने की बात कही, जिस पर उसका मेडिकल एग्जामिनेशन MEDICAL EXAMINATION भी करवाया गया।   

दरअसल यह मामला 26 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सामने आया था जब पाटिया थाना क्षेत्र में मृतक की लाश संदिग्ध हालातों में मिली थी, कुछ समय बाद उसकी पहचान लोकेश के रूप में हुई थी, पहचान होने के बाद से ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने आरोपियों को ढूंढना शुरू किया था, मामले की जाँच में पुलिस को जानकारी मिली की दरअसल इस मामले में आरोपी बलवीर उर्फ़ प्रवीण और उसके दो अन्य साथी लिप्त है, बलवीर ने भी पुलिस पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, तो वहीँ इस घटना में एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ  कर रही है।