Blind Murder का खुलासा, महिला की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
चरित्र पर शक के चलते की थी पत्नी की हत्या
उदयपुर 1 जून 2024 । ज़िले की फलासिया थाना पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए, एक महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी पति धनराज ने पुलिस पूछताछ में बताया की 25 मई को उसने उसकी पत्नी से झगड़ा होने के बाद हत्या कर दी थी और उसके शव को पेड़ पर लटका कर मौके से चला गया था।
उसने पुलिस को ये भी बताया की एक रात पहले 24 मई 2024 को वह अपनी पत्नी का फ़ोन देख रहा था, तभी उसको फ़ोन में एक ही नंबर से कई मिस्ड कॉल्स दिखी, जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो उसने उसके हाथ से फ़ोन छीनना चाहा, जिस पर फ़ोन नहीं देने पर वह घर से बाहर चली गई और कुछ देर बाद धनराज सो गया, लेकिन आंख खुलने पर जब पत्नी को घर में नहीं पाया तो उसने उसे तलाशना शुरू किया। अगले दिन सुबह वह उसे पास के जंगल में मिली जहां दोनों के बीच में फिर से झगड़ा हो गया और धनराज ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मोके से फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब धनराज का जीजा वहां से गुजरे तो उन्होंने मृतक धनराज की पत्नी का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया, साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस में मामले की जाँच शुरू की।
इस बीच पुलिस को मृतक महिला के पति धनराज की गतिविधियां संदिघ्ध लगने पर उससे पूछताछ की, शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया और इस मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।