×

फतहसागर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों में से किसी ने शव कों पानी में तैरते हुए देखा

 

दयपुर 24 अक्टूबर 2022 । फतहसागर झील में आज सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल हों गया। मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों में से किसी ने शव कों पानी में तैरते हुए देखा। 

शव को पानी में तैरता देख उसने आसपास के लोगों कों बताया और पुलिस कों भी उस घटना कों सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर के छोटू भाई हेला कि टीम कों मौके पर बुलवाया। 

छोटू भाई हेला और उनकी टीम ने घंटों कि मशक्त के बाद शव कों झील से बाहर निकाला और उसे मोर्चरी में भिजवाया गया। खबर लिखें जाने तक डूबने वाले व्यक्ति कि कोई शिनाख्त नही हों पाई हैं और इसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।