×

सिटी रेलवे स्टेशन के सामने शव मिला 

पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है

 

उदयपुर 31 जुलाई 2023 । शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट के बाहर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी रखवाया है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को सूरजपोल थाना क्षेत्र में सिटी रेलवे स्टेशन के सामने गार्वधन थाल रेस्टोरेंट के बाहर एक शव मिला जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीँ पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।