{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विजनवास में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजन बोले पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करें फिर होगा शव का पोस्टमार्टम

 

उदयपुर 22 अक्टूबर 2024। जिले के घासा थाना क्षेत्र के विजनवास में नरदासिया मार्ग पर शव मिलने के अफरा तफरी मच गई वहीं पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान अंबेरी मेहरों का गुड़ा निवासी जगदीश गायरी के रूप में हुई । परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है, परिवार के लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। 

मंगलवार को भी उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बड़ी तादाद में समाज के लोग और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या कर शव को फेंका गया है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जाएगा। 

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग । परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई  पुलिस प्रशासन भी परिजन और ग्रामीणों से समझाइश कर रहा है वही क्षेत्रवासी और ग्रामीणों का कहना है कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करें उसके बाद शव पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।