×

सूखानाका में पानी में मिली लाश 

मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया की किसी ने हत्या कर के लाश को पानी ने डाला दिया है

 

उदयपुर 1 मई 2024। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सूखानाका में पानी में सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर प्रतापनगर नगर पुलिस ने पहुचकर लाश को पानी से बाहर निकालकर मोर्चरी में पहुंचाया। 

लाश की पहचान भगवती लाल गमेती निवासी ढिकली के रूप में हुई है। मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया की किसी ने हत्या कर के लाश को पानी ने डाला दिया है।  

साथ ही परिजनो ने प्रशासन से मांग की भगवती लाल के घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था उसके 4 छोटे बच्चे है उनके भरण पोषण के लिए प्रशासन से मांग की।