उदयपुर में रेलवे ट्रेनिंग के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
तीन दिन पुरानी अज्ञात युवक की लाश
उदयपुर कि पुला कच्ची बस्ती चौराहा रेलवे ट्रेंनिंग के दीवार के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। शव कि हालात देखते हुए लग रहा हैं कि करीब दो-तीन दिन पुराना हैं। इस दौरन वहां क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रवासियों ने घटना कि जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग को दी। सुरक्षा विभाग के भवानी शंकर लोहरा को इस घटना से अवगत करवाया।
अम्बामाता थाने के एएसआई भेरू सिंह मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चारी शिफ्ट करवाया। सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेनिंग के पास पड़ा है। जिस पर थाने कि टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कि गई जानकारी में आया कि इस व्यक्ति को अक्सर इसी इलाके में घूमता हुआ देखा जाता था। हालांकि अभी तक इसको कोई पहचान नही हों पाई हैं। शव को देखने से प्रर्तित हों रहा हैं कि ये 3-4 दिन पुराना हैं।