{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सायरा थाना क्षेत्र के जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद

हत्या की संभावना 

 

उदयपुर 7 अप्रैल 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव ब्राह्मणों का कलवाना से झालों का कलवाना जाने वाले रोड से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला। मृतक के सिर और चेहरे सहित शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे। सिर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। ऐसे में किसी अज्ञात द्वारा व्यक्ति की हत्या की संभावना जताई जा रही है।

जंगल में किसी काम के लिए गए अन्य ग्रामीण की शव पर नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को सायरा सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक की पहचान ब्राह्मणों का कलवाना निवासी नाथू लाल (55) पुत्र गमना गमेती के रूप में हुई है। युवक की हत्या की गई या फिर मौत की और कोई वजह है, पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

मृतक जंगल में भैंस चराने गया था। जानकारी के अनुसार नाथू लाल गमेती मूलत ढ़िकोड़ा का रहने वाला है, जो कई साल पहले अपनी ससुराल ब्राह्मणों का कलवाना में आकर यहीं रह रहा था। उसके दो बेटे है जो गुजरात में काम करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को सुबह करीब 9 बजे जंगल की तरफ भैंस ले जाते हुए देखा था। वह अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी लाया था। 

मौत की सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस हत्या की संभावना को देखते हुए आसपास जंगल में टीमें भेजकर जांच में जुटी है।