बाघदड़ा कॉलोनी के पास झाड़ियां में मिला लापता व्यक्ति का शव
महेंद्र नामक युवक 21 जनवरी को हुआ था लापता
Jan 27, 2024, 17:44 IST
उदयपुर 27 जनवरी 2024। जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के बाघदड़ा कॉलोनी के पास झाड़ियां में सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब लोगों ने देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक युवक जो 21 जनवरी से घर से लापता था और आज सुबह उसका शव झाड़ियों में मिला ।
बताया जा रहा है की मृतक युवक उमरडा के केनावतो का फला निवासी है और उसकी पहचान महेंद्र के रूप में हुई है जो घर से 21 जनवरी से लापता था। पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। आखिर हत्या की गई है या फिर और कोई मामला है।