{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतापनगर क्षेत्र में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश 

दो दिनों में शहर की दूसरी घटना 

 

उदयपुर,4 फरवरी 2025 | शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर इलाके में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की।  

गौरतलब है की उदयपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रही हत्या को लेकर आमजन में डर का माहौल है। नाकोड़ा नगर इलाके में लाश पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

सोमवार को सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी। तो वहीं मंगलवार को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में लाश मिली है।  

थानाधिकारी प्रतापनगर थाना राजेंद्र चारण ने बताया की फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी लाश को मोर्चरी में शिफ्ट किया जा रहा है, मृतक में शरीर पर चोट के निशान है जिस से इसे मर्डर केस माना जा रहा है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अअनुसंधान शुरू कर दिया गया है, साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी शुरू कर दिए गए है।