×

सवीना के सूर्या नगर तितरड़ी में अज्ञात महिला की लाश मिली

उम्र करीब 25-30 साल, रंग गेहूंवा, दाहिने हाथ पर RAMSEVAY SUMAN लिखा हुआ है और दिल का टेटु गुदा है उसके अन्दर LOVE S लिखा हुआ है

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2023। शहर के सवीना थाना क्षेत्र मे आर.एच.जी. कॉम्पलैक्स के पास सूर्या नगर तितरडी मे आबादी की तरफ जाने वाली रोड पर अज्ञात महिला की लाश सूतली के बोरे मे बंधी हुयी मिली है। जिसके वारिसानो की तलाश जारी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यदि निम्न हुलिये कि किसी महिला की अपने थाने पर कोई गुमशुदगी दर्ज हो तो पुलिस थाना सवीना पर सूचना देवे।

मृतका का हुलिया 

अज्ञात महिला मृतका की उम्र करीब 25-30 साल, रंग गेहूंवा, जिसके दाहिने हाथ पर अग्रेजी मे RAMSEVAY SUMAN लिखा हुआ है और दिल का टेटु गुदा है उसके अन्दर अग्रेजी मे LOVE S लिखा हुआ है। 

मृतका की दाहिनी आंख पर ताजा चोट का निशान है, मृतका द्वारा ओरेंज रंग की हाफ आस्तीन की टी-शर्ट पहनी हुई जिस पर अग्रेजी मे पूमा लिखा हुआ, उसके उपर लाल रंग का जैकेट पहने हुये है, नीचे काले रंग की लेगी पहने हुये हो गले मे नकली मंगलसूत्र व काले रंग के मोती की माला पहने हुये है।