×

Police Vehicle देख तालाब में कूदे युवक का तीसरे दिन भी नहीं मिला शव 

SDRF की टीम कर रही तलाश 

 

उदयपुर, 19 नवंबर 2024। सायरा थाना क्षेत्र में पुनावली गांव मेडी का मथारा निवासी 35 वर्षीय खेम सिंह, 17 नवंबर को गांव के समीप तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने लकड़ी की नाव से उसके शव को ढूंढ़ने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम को थाना प्रभारी प्रवीण सिंह की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को ढूंढना शुरू किया। लेकिन अब 48 घंटो से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उसका शव नहीं मिल पाया है। 

थानाधिकारी प्रवीण सिंह चारण ने बताया की ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खेम सिंह नाम का युवक तलवार लेकर उपद्रव मचा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खेम सिंह, शादीशुदा था और उसके दो छोटी बेटियां है। वो नशे का आदि था तथा विगत दस दिन से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। वो दस दिन से मुंह पर सिंदूर लगाकर हाथ में तलवार लेकर गांव में घूम रहा था। रविवार को उसने राह चलती एक बकरी व बाइक से जाते व्यक्ति पर तलवार से हमला किया, जिससे बकरी व बाइक चालक घायल हो गए। तब उसके खिलाफ पुलिस थाने में सूचना की गई, जिस पर पुलिस की जीप मौके पर आई। इस बीच खेम सिंह तालाब की ओर चला गया। 

थानाधिकारी ने बताया की उसे पकड़ने के लिए पुलिस की जीप के साथ ग्रामीण भी तालाब की ओर गए। पुलिस की जीप तालाब की पाल से पहले रुकी ही थी कि खेम सिंह ने तालाब में छलांग लगा दी। सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी उसका शव नहीं मिला तो एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को ढूंढने का प्रयास किया। युवक मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने बताया की जिस तालाब में उसने छलांग लगाईं दरअसल उसमे बहुत कीचड़ है, उसमे सिंगाड़े की खेती की जाती है और घास भी है, ऐसे में शव को ढूंढना मुश्किल हो रहा है, लेकिन प्रयास जारी है। 

उधर ग्रामीणों की माने तो वह प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे है, उनका कहना है की टीमों द्वारा शव को खोजा जाता है और शाम होते ही सर्च ऑपेरशन बंद कर दिया जाता है तीन दिन से अब तक शव को पानी से बाहर नहीं निकाला है।  साथ ही वह मृतक की मानसिक संतुलन ख़राब होने जैसी बात से भी इंकार कर रहे है।