{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी बालक डिटेन 

पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा उसे सम्प्रेक्षण गृह भिजवाया गया। 
 

उदयपुर 2 दिसंबर 2024। ज़िले की ऋषभदेव पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक बालक को गिरफ्तार किया है। 

पीड़िता द्वारा 29 नवंबर को दी गई रिपोर्ट में उसने पुलिस को बताया की एक दिन पहले 28 नवंबर 2024 जब वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी रास्ते  में एक काले रंग की कार आई जिसमे 2 लड़के आगे बैठे थे। कार उसके सामने आकर रुकी और उसमे से एक लड़का उतरा और उसने जबरन उसे पकड़ा और कार को पीछे बिठा लिया और केसरिया जी होते हुए वो लोग उसे टीडी ले गए जहाँ एक कमरे पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया, रात भर वही रखने के बाद उन्होंने उसे सुबह उदयपुर लेकर छोड़ दिया। 

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच  शुरू की और इस मामले की गंभीरता को देकते हुए एडिशनल एसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल के सुपरविजन में की गई और सोमवार को पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बालक को डिटेन किया गया।  उस से पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा उसे सम्प्रेक्षण गृह भिजवाया गया।