मोर्चरी में साले ने जीजा पर किया चाकू से वार
बहन की इलाज के दौरान मौत से था नाराज़
उदयपुर 9 नवंबर 2024 । शहर के एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों के बीच में कहासुनी के बाद चाकू बाजी की घटना हो गई, बताया जा रहा है कि मृतक महिला के भाई ने अपने ही जीजा के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भावना आमेटा निवासी कुराबड में एक वर्ष पूर्व कपिल लोहार नामक व्यक्ति से लव मैरिज की थी जिससे मृतक भावना के परिवार वाले नाराज थे। शादी के 1 साल बाद गर्भवती होने के चलते भावना को उदयपुर की एमबी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था जहां पर भावना की तबीयत बिगड़ने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका भावना के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया था और शनिवार को जब उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा था उसी वक्त भावना के भाई गिरीश व ललित और अन्य परिजन मोर्चरी में मौजूद थे।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में भावना की मौत को लेकर कहासुनी हो गई और भावना के छोटे भाई गिरीश ने अचानक से चाकू निकाल कर अपने जीजा कपिल पर हमला कर दिया जिसमें उसके गंभीर चोटे आए और उसे इलाज के लिए तुरंत एमबी चिकित्सालय की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया तो वहीँ आरोपी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ठीक 1 साल पहले एक भावना और कपिल ने लव मैरिज की थी जिससे उसके परिजन काफी नाराज थे। भावना की इलाज के दौरान मृत्यु होने के पीछे भी उसके परिजन फर्नीचर का काम करने वाले कपिल पर ही आरोप लगा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है वहीं कपिल को इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है और उसकी माता शांति बाई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, चाकूबाजी के बाद भावना की सास ने अपनी बहू का शव लेने से मना कर दिया है।