आपसी कहासुनी के बाद भाई ने भाई को मारा चाकू
राजसमंद-ज़िले के कांकरोली पुलिस थाना सर्कल में बड़लिया गांव में आपसी विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना बुधवार दोपहर को हुई जिसके बाद, घायल को आर के हॉस्पीटल रेफर किया गया। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर घायल हालत में इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार ज़िले के बड़लिया गांव में आपसी विवाद के चलते दो भाइयों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई के पेट में चाकू से वार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले कैलाश उर्फ भीम राज कुमावत और उसके भाई गणेश कुमावत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो कुछ ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गई।
झगडे के दौरान भीम राज ने गुस्से में आकर गणेश के पेट में चाकू से हमला कर दिया। गणेश लाल के पेट में बाईं तरफ घाव हो गया व खून बहने लगा वह गिर गया। घायल को आर.के हॉस्पीटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे हालात गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल गणेश लाल के पिता मांगी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।