×

पुलिया के नीचे मिला जला हुआ शव

पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची

 

उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र एक पुलिया के नीचे शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं शव के पास जली हुई बाइक के टुकड़े भी मिले है। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ऊंडा वेला पुलिया के निचे जला हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर गोवेर्धन विलास पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची।

पुलिस ने बताया चरण कमल होटल के समीप ऊंडा वेला पुलिया के नीचे शव मिला है। मौके पर एक बाइक का जला हुआ चेचिस भी मिला है। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस इसे हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है।