तेज़ रफ्तार के कारण नदी में जा गिरी बस, युवती और चालक-खलासी दबे
कड़ी मशक्कत के बाद बाद बस के नीचे दबे चालक-खलासी और बालिका को बाहर निकाला
बस के नीचे दबे चालक-खलासी और बालिका को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया
उदयपुर जिले के कुराबड़ कस्बे के गिंगला गांव के समीप स्थित खरका नदी में सुबह करीब 9 बजे एक बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दौरान नदी के पेटे में कंडे सूखा रही युवती पर बस जा गिरी, जिससे पेटे में बकरियां चरा रही एक युवती 19 वर्षीय भी बस की चपेट में आ गई, जिसे घायलावस्था में एमबी अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को ऊंचा कर अंदर फंसे चालक-खलासी को बाहर निकाला। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई पुलिस जाब्तें ने जमा भीड़ को हटाया।
बता दें कि यह हादसा गिंगला- सलूम्बर मार्ग पर खरका नदी पर लोदा पुल पर हुआ है। बस की रफ्तार तेज़ होने के कारण अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। नदी के पेटे में बकरियां चरा रही एक युवती भी बस की चपेट में आ गई। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और कड़ी मशक्कत के बाद बस के नीचे दबे चालक-खलासी और बालिका को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।