×

हिरणमगरी में व्यापारी ने दुकान में ही लगाया फांसी का फंदा

व्यापार में उतार चढ़ाव के चलते था मानसिक तनाव में

 

देर रात घर नहीं पहुंचा तो परिजन दुकान पर पहुंचे जहाँ वह फांसी के फंदे पर मिले

उदयपुर 7 सितंबर 2021। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। कल देर रात व्यापारी जब दुकान से घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढुंढते हुए दुकान पर पहुंचे। शटर खोलने पर व्यापारी ने दुकान के अंदर देखा तो शव फंदे पर लटका था। वहीं आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नही चल पाया है। संभवतया व्यापार में चल रहे उतार-चढ़ाव से मृतक मानसिक तनाव के कारण घटना कारित हुई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरणमगरी के सेक्टर 5 निवासी 43 वर्षीय देवानंद सिंधी सब सिटी सेंटर इलाके में एक दुकान से सूजी का आटे व्यापार करता था। देवानंद सोमवार सुबह सब सिटी सेंटर स्थित अपनी दुकान पर गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। देर रात को ढुंढते हुए परिजन जब दुकान पर पहुंचे। शटर खोल देखा तो व्यापारी फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया।

सूचना पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।