11 लाख रुपयों का अवैध गांजा जप्त एक आरोपी गिरफ्तार
21.250 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा बरामद
Updated: Mar 29, 2024, 17:32 IST
उदयपुर - आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोटड़ा थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी गोपाल स्वरुप मेवाडा व डिप्टी एसपी राजेन्द्र सिंह राठौड के सुपरविजन में आसूचना के आधार पर जोगाराम उर्फ जगदीश पिता उदा निवासी जानिया खाखरा जोगीवड पुलिस थाना कोटडा के कब्जे से 21.250 किलोग्राम अवैध सुखा गांजा बरामद किया जिसकी मार्किट वैल्यू करीब 11 लाख रूपए बताई जा रही है।
।
आरोपी जोगाराम के खिलाफ NDPS ACT की धारा 8 / 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उस से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इस कार्यवाही में थानाधिकारी कोटरा अशोक कुमार चम्पावत , हेड कांस्टेबल कालूराम एवं हेड कांस्टेबल करतार सिंह की विशेष भूमिका रही