रानी रोड पर तिराहे से भिड़ी कार
कार के एयरबैग खुलने से कोई अनहोनी नहीं हुई
Aug 24, 2021, 21:47 IST
कार के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
उदयपुर 24 अगस्त 2021 । उदयपुर में आज शाम करीब सवा चार बजे फतहसागर रानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर शिल्पग्राम की तरफ जाने वाले तिराहे से टकरा गई। गनीमत रही की कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर और कार सवार को कोई चोट नहीं पहुंची हालाँकि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार कोई श्याम जी नामक व्यक्ति चला रहे थे। आगे अचानक आवारा कुत्ता आ जाने कार अनियंत्रित होकर शिल्पग्राम की तरफ जाने वाले तिराहे से टकरा गई। कार के साथ तिराहे पर लगी रेलिंग और तिराहे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को उस स्थान से हटवाया। हादसे के बाद कार मालिक मौके से नदारद था। हालाँकि हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।