बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
कुंभलगढ़ दुर्ग में भगवा झंडा फहराने और विवादित बयान देने का मामला
उदयपुर 24 मार्च 2023 । बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुंभलगढ़ दुर्ग में भगवा झंडा फहराने और विवादित बयान देने के मामले में उदयपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इस मामले को लेकर उदयपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके द्वारा उत्तेजना पूर्वक दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाले शब्दों का अपने भाषण में प्रयोग किया गया। जिसके कारण राजसमंद के कुंभलगढ़ में भी कुछ नवयुवकों द्वारा बदमाशी की गई।
पुलिस ने कुंभलगढ़ से 5 युवकों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर राजसमंद के केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है। वही उदयपुर के हाथीपोल थाने में बयान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि धर्म सभा में जिस तरह से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए भाषण दिया गया था.उदयपुर के हाथीपोल थाने में धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है। पुलिस ने पूरे बयान को लेकर स्वयं संज्ञान लिया है।