×

MLSU कुलपति की अनुपस्थिति में कक्ष में अनुशासनहीनता करने के आरोप में 2 के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार को कतिपय छात्र बिना सूचना एवं बिना अनुमति के कुलपति के कक्ष में प्रवेश कर गए सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की एवं अनुशासनहीनता की

 

कुलपति ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक एडिशनल पीएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जबकि कुलपति सचिवालय के तीन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के कक्ष में उनकी अनुपस्थिति में प्रवेश करने एवं अनुशासनहीनता करने के आरोप में 2 विद्यार्थियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है । कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह पिछले 2 दिन से अकादमिक कार्यों से राजस्थान से बाहर हैं, लेकिन सोमवार को कतिपय विद्यार्थी बिना सूचना एवं बिना अनुमति के कुलपति के कक्ष में प्रवेश कर गए सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की एवं अनुशासनहीनता की।

कुलपति ने कहा कि कुछ दस्तावेज गायब होने की भी सूचना है जिसका पता उनके उदयपुर लौटने के बाद ही चल पाएगा। दो विद्यार्थियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है इसके साथ ही कुलपति सचिवालय के एक कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

थाने में कपीश जैन एवं सौरभ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सौरभ नियमित छात्र नहीं है, बाहरी है। इन दोनों ने कुलपति कक्ष में घुसकर सीसीटीवी कैमरे को के साथ छेड़छाड़ की एवं कुछ पत्रावली उठाकर ले गए। कुलपति ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक एडिशनल पीएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जबकि कुलपति सचिवालय के तीन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने आशंका जताई है कि इस पूरी घटना के पीछे सजेशन किसी बाहरी ताकत का हाथ हो सकता है इस तथ्य का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।