×

वीकेंड कर्फ्यू में किराणा का सामान बेचने पर मुक़दमा दर्ज 

सुखेर थाना क्षेत्र के रूप नगर स्थित अशोका सुपर मार्केट पर की गयी कार्यवाही 

 

राजस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है

उदयपुर 30 मई 2021। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रूप नगर स्थित अशोका सुपर मार्केट में दूकानदार द्वारा किराणा का सामान बेचने पर राजस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

जिले में कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन के तहत संक्रमण को फ़ैलाने वाले व्यक्तियो की निगरानी एवं उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज सुखेर थाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। 

सुखेर पुलिस थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया सर्कल गश्त के दौरान रूप नगर में अशोका सुपर मार्केट के संचालक निखिल पुत्र अशोक जैन निवासी रूप नगर लोगो को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलकर किराणा का समाना बेचता हुआ पाया गया। जिस पर गाइडलाइन की पालना नहीं किये जाने पर निखिल के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादस तथा धारा 51 राजस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में मुकदमा दर्ज किया गया।