Bhilwara में ट्रायल के बहाने स्कॉर्पियो चुराने के प्रकरण का खुलासा
भीलवाड़ा 4 अगस्त 2024। नाकोडा कार बाजार पर ट्रायल के बहाने स्कार्पियो कार चलाना तथा मालिक द्वारा पेट्रोल पम्प पर हवा भराने के लिये नीचे उतरने पर कार को भागकर ले जाना के आरोप में चन्द्रवीर सिहं उर्फ विरसिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं कानावत उम्र 24 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बिजौलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर 01 स्कार्पियो कार रजि. नं. RJ 14 UF 5414 बरामद की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भीलवाडा द्वारा सम्पति सम्बंधी अपराधो की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा, विमल सिहं नेहरा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन व श्यामसुंदर आरपीएस वृताधिकारी सदर भीलवाडा के निकटतम सुवरवीजन मे टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.08.24 को प्रार्थी मुकेश कुमार खटीक उम्र 48 साल निवासी तिलकनगर रोड सांगानेरी गेट भीलवाडा हाल प्रो. नाकोडा कार बाजार ईरांस पुलिस थाना सदर भीलवाडा ने दिनांक 01.08.2024 को शिवम पेट्रोल पम्प ईरांस से अपनी स्कार्पियो कार रजि. नं. आरजे 14 यू.एफ. 5414 चोरी हो जाने सम्बन्धी रिपोर्ट दी। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित पुलिस टीम
उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा, रोहिताश्व हैड कानि. 603 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, जय प्रकाश हैड कानि. 183 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, भंवर सिंह कानि 1924 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, सचदेव कानि. 2137 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, राजेश कुमार सउनि पुलिस थाना बिजौलिया, हरिसिहं हैड कानि. 1377 पुलिस थाना बिजौलिया, सुरेश कुमार कानि. 1555 पुलिस थाना बिजौलिया, राजेन्द्र कुमार कानि. 445 पुलिस थाना बिजौलिया