×

फेसबुक के ज़रिए महिला से की दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म 

होटल में ले जा कर किया दुष्कर्म

 

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार एक पीड़िता ने आरोपी पहाड़ी जयसमंद निवासी संदीपसिंह राठौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि गत दिनों आरोपी से फेसबुक पर संपर्क हुआ, जिसके बाद से ही दोनों आपस में बातचीत करने लगे थे। 13 सितंबर को आरोपी ने उसे मिलने के बुलाया तो वह उससे मिलने के लिए गई तो आरोपी उसे एक होटल में लेकर गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा कर रहे है।