×

डॉक्टर और सहायक को जान से मारने की धमकी मिलने पर मामला दर्ज 

धमकी किस वजह से दी जा रही है उनका पता नहीं चल पाया
 

उदयपुर 26 मार्च 2023।  ज़िले के सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत एक चिकित्सक और उनके सहायक को कॉल करके जान से मारने की धमकी मिलने के संबंध में अम्बामाता थाने में केस दर्ज कराया गया।

पुलिस ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत जिला कार्यक्रम सहायक हिरणमगरी निवासी अजय गहलोत ने मामला दर्ज कराया। डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे एचआइवी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनु मोदी के पास कॉल आया।

कॉल करने वाले ने खुद का नाम आदिल बताते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, वहीं जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब 4 बजे तीन बार कॉल आए, जिनमें आरोपी ने घर में घुसकर मारने, दफ्तर के रास्ते पर चाकू से हमला करने की धमकियां दी।

आरोप है की कॉल करने वाले ने खुली चुनौती दी कि चाहे कॉल रिकॉर्डिंग कर लो, कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। दोनों कार्मिक बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर उन्हें धमकी किस वजह से दी जा रही है, लेकिन आरोपी कारण बताने के बजाय धमकियां ही देता रहा। 

सीएमएचओ डॉ. एसएच बामनिया ने कलक्टर और एसपी को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।