खारोल कॉलोनी के सूने मकान से लाखो के गहने नकदी चोरी
चोरो की तस्वीर CCTV मे कैद हो गई
उदयपुर 25 अक्टूबर 2023। अम्बामाता थाना इलाके के फ़तेह पूरा स्थित खारोल कालोनी मे एक सुने मकान से चोर लाखों के गहने सहित नगद रुपय लेकर रफू चककर हो गए। वहीँ चोरो की तस्वीर CCTV मे कैद हो गई।
मकान मालिक अरवा चाचूलिया वाला ने बताया की दो दिन पूर्व वो अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ कुम्भलगढ़ घूमने के लिए गए हुए थे जबकि उनके बेटे और बेटी घऱ ही थे। रात को दोनों बच्चे भी अपने घऱ का ताला लगा सोने के लिए अपनी नानी के घऱ चले गए।
इसी का फायदा उठाते हुए चोरो ने पहले तो घऱ का मेन गेट तोड़ते हुए दो टुकड़ो मे कर दिया वही घऱ के कमरों मे पड़ी अलमारियों के ताले तोड़ उसमे रखे सोने के गहने सहित नगद राशि पर हाथ साफ कर लिया। चोरो ने अलमारी और घऱ मे रखें सामान को अस्त व्यस्त कर दिया।
मकान मालकिन अरवा ने बताया की चोरो ने किचन मे घुस कर नाश्ता भी किया। वही घऱ से निकलते वक्त इन लोगो ने घऱ मे पड़ी टोपी पहन कर बाहर निकले। जिससे जाग होने पर किसी को इन पर शक नहीं हो।
अंबामाता थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है।